विचारणीय

गीता कहती है - संशयात्मा विनश्यति अर्थात् सदा संशय करनेवाला, दूसरों को संदेह की दृष्टि देखनेवाला, अविश्वासी एवं अनियंत्रित व्यक्ति क्षय को प्राप्त होता है।

मंगलवार, 4 अगस्त 2015

Kalam के उत्तम विचार




दोस्तों, मनुष्य भले ही हमारे बीच न रहे परन्तु उनके उत्तम विचार और मार्गदर्शन हमेशा हमारे साथ रहता है, जरुरी है तो बस उसे समझकर व्यवहार में लाने की. आज हम आपसे हमारे सबसे प्रिय राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम के उन महान विचारों को साझा करना चाहेंगे जिसके बलबूते पर उन्होंने इतनी महानता हासिल की.

1. It is very easy to defeat someone, but it is very hard to win someone.
किसी को हराना काफी सरल है, परन्तु किसी को जीतना बहुत ही मुश्किल है.

2. We should not give up and we should not allow the problem to defeat us.
हमें कभी भी हार नहीं माननी चाहिए और न ही किसी समस्या को हमें हराने की इजाजत देनी चाहिए.

3. All birds find shelter during a rain. But eagle avoids rain by flying above the clouds. Problems are common, but attitude makes the difference.
बारिश के वक्त सभी पंची अपने लिए छत ढूँड लेते हैं. परन्तु चील बादलों से ऊपर उड़कर बारिश से निजाद पा लेता है. समस्याएँ एक समान होती हैं केवल नजरिया इनमें अंतर ला देता है.

4. Love your job but don’t love your company, because you don’t know when your company stops loving you.
अपने काम से प्यार करो न की अपनी कंपनी से, क्योंकि आप नहीं जानते कब आपकी कंपनी आपको प्यार करना बंद कर दें.

5. When our signature changes to autograph, this marks the success.
जब हमारा हस्ताक्षर, ऑटोग्राफ में बदल जाये तो मान लो सफल हो गए.

6. Let us sacrifice our today so that our children can have a better tomorrow.
चलो हम अपना आज कुर्बान कर दे ताकि हमारे बच्चों के लिए बेहतर कल बन सके.

7. I am not a handsome guy, but I can give my hand-to-someone who needs help. Beauty is in heart, not in face.
मैं कोई खुबसूरत व्यक्ति नहीं, परन्तु मैं अपना हाथ कुछ एक व्यक्ति को दे सकता हूँ जिन्हें मदद की जरुरत है. खूबसूरती दिल में होती है, चेहरे में नहीं.

8. Dreams, is not what you see in sleep. It is the thing which doesn’t let you sleep.
सपने वह नहीं जो हम नींद में देखते हैं. सपने वह हैं जो हमें सोने नहीं देते.

9. Man needs his difficulties because they are necessary to enjoy success.
मनुष्य को मुश्किलों की आवश्यकता पड़ती है ताकि सफलता का मजा ले सके.

10. Don’t read success stories, you will get only message. Read failure stories, you will get some ideas to get success.
सफलता वाली कहानियाँ न पढ़े, इनसे केवल आपको सन्देश मिलेगा. असफलता वाली कहानियाँ पढ़े, इनसे आपको सफलता को प्राप्त करने के कुछ उपाय मिलेंगे.

Other Inspirational Posts: जरूर पढ़े -

धन्यवाद......

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें