![]() |
आचार्य चाणक्य |
जरूर पढ़ें - 'सत्य की परिभाषा' - How do you define 'Truth'
आचार्य चाणक्य का मानना है की प्रकृति हमें रोज नया सबक सिखाती
है जरुरत है तो बस एक अभिलाषी छात्र बनने की। दोस्तों अक्सर हम अज्ञानवश आपसी
वार्तालाप में एक दूसरे के उपहास, क्रोध, घृणा व सम्मान अथवा प्रशंसा के लिये विभिन्न
प्राणियों के गुणों को जाने बगैर उनके नामों का प्रयोग करते आये हैं। एक ओर जहां
हम अपनी छोटी सोच के चलते इन जीवों के गुणों की पहचान करने में असमर्थ हैं वहीं
दूसरी और आचार्य की माने तो “मनुष्य को शेर से एक,
बगुले से एक, मुर्गे से चार, कौवे से पाँच और गधे से तीन गुण ग्रहण करना चाहिए।”
जरूर पढ़ें - बुद्धि का बल - Tenali Ramana Special
जरूर पढ़ें - बुद्धि का बल - Tenali Ramana Special
शेर से सीख: जीवन में कोई भी कार्य चाहे वो बड़ा हो या फिर छोटा, उसे
संपन्न करने के लिए अपनी पूरी शक्ति को लगा देना चाहिए।
|
|
|||
|
बगुले से सीख: अपनी इंद्रियों को अपने वश में कर समय और शक्ति को पहचान कर
ही अपने सारे कार्य सिद्ध कर लेना चाहिए।
|
|||
मुर्गे से सीख: सही समय पर जागना, युद्ध के लिये हमेशा तत्पर रहना, बंधुजनों को अपना हिस्सा देना और आक्रामक होकर भोजन करना चाहिए।
|
|
|||
|
कौवे से सीख: छिपकर प्रेमालाप करना, दृणता दिखाना, समयानुसार कार्य पूर्ति करना, सदा खतरों से दूर होकर जागरुक
रहना तथा किसी पर विश्वास नहीं करना चाहिए।
|
|||
कुत्ते से सीख: अधिक खाने की शक्ति रखना, न मिलने पर भी संतुष्ट हो जाना, खूब सोना पर तनिक आहट पर जाग जाना, स्वामीभक्ति और अदम्य साहस चाहिए।
|
|
|||
|
गधे से सीख: काफी थक जाने पर भी भार को उठाना, समय की परवाह नहीं करना और सदा शांतिपूर्ण जीवन बिताना चाहिए।
|
|||
उपर्युक्त ज्ञानवर्धक बातों से इतना तो स्पष्ट हो ही जाता है
की चाणक्य की सोच हर युग की माँग हैं. उनका ज्ञान हर युग (भुत, वर्तमान और भविष्य)
में लोगों का मार्गदर्शन करता आ रहा है। तो इसी बात पर मेरे संग बोलिए, “आचार्य
चाणक्य की – जय……।”
Request
to Readers:
कृपया आप अपने बहुमूल्य comments द्वारा GDMj3 blog की कमियों को दूर करने में हमारी मदद कीजिये. यदि आपके पास हिंदी में कोई भी ज्ञानवर्धक बातें, कहानियाँ अथवा जानकारी है जो आप GDMj3 blog के पाठकों से साथ share करना चाहते हैं तो कृपया उसे अपनी फोटो सहित हमें E-mail करें जिसे हम आपके फोटो के साथ यहाँ प्रकाशित (Publish) करेंगे. हमारा Email ID है: pgirica@gmail.com
कृपया आप अपने बहुमूल्य comments द्वारा GDMj3 blog की कमियों को दूर करने में हमारी मदद कीजिये. यदि आपके पास हिंदी में कोई भी ज्ञानवर्धक बातें, कहानियाँ अथवा जानकारी है जो आप GDMj3 blog के पाठकों से साथ share करना चाहते हैं तो कृपया उसे अपनी फोटो सहित हमें E-mail करें जिसे हम आपके फोटो के साथ यहाँ प्रकाशित (Publish) करेंगे. हमारा Email ID है: pgirica@gmail.com
Thanks!!!
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें