विचारणीय

गीता कहती है - संशयात्मा विनश्यति अर्थात् सदा संशय करनेवाला, दूसरों को संदेह की दृष्टि देखनेवाला, अविश्वासी एवं अनियंत्रित व्यक्ति क्षय को प्राप्त होता है।

रविवार, 27 नवंबर 2016

फिदेल कास्त्रो के अनमोल बोल - Fidel Castro Quotes in Hindi

फिदेल अलेजांद्रो कास्त्रो रूज़
Father of Cuba Revolution
क्यूबा के क्रन्तिकारी नेता, राजनीतिज्ञ और पूर्व राष्ट्रपति फिदेल कास्त्रो का 90 साल की उम्र में 25 नवंबर, 2016 को निधन हो गया।

फिदेल कास्त्रो को क्यूबा की क्रांति का जनक भी कहा जाता है। उन्होंने इस क्रांति के जरिये अमेरिका समर्थित फुल्गेंकियो बतिस्ता की तानाशाही को उखाड़ फेंक सत्ता में आये। शीघ्र ही वे क्यूबा के प्रधानमंत्री बने. 1965 में वे क्यूबा की कम्युनिस्ट पार्टी के प्रथम सचिव बन गए। उन्होंने क्यूबा को एक-दलीय समाजवादी गणतंत्र बनाने में नेतृत्व दिया. 1976 में वे राज्य परिषद और मंत्रिपरिषद के अध्यक्ष बन गए। उन्होंने क्यूबा के सशस्त्र बलों के 'कमांडर इन चीफ' का पद भी अपने पास ही रखा. इसके अलावा भी क्यूबा के कहीं उच्च पदों का कार्यभार उन्होंने समय-समय पर संभाला। उन्होंने अपने देश में पूंजीवादी व्यवस्था को घुसने नहीं दिया।

कास्त्रो का दावा था कि अमेरिका ने उन्हें 634 बार मारने की कोशिश की थी। उन्होंने क्यूबाई क्रांति के सम्बन्ध में एक बार कहा था, "मैंने 82 लोगों के साथ क्यूबाई क्रांति की शुरुआत की. अगर मुझे दोबारा ऐसा करना होगा, तो मैं 10 या 15 लोगों के साथ पूरे भरोसे से करूंगा. यदि आपको स्वयं पर भरोसा और कार्य योजना है, तो यह बिल्कुल मायने नहीं रखता कि आप कितने छोटे हैं।"


क्यूबा में लोग फिदेल कास्त्रो के लंबे भाषणों के दीवाने थे। उनके नाम भाषण देने का एक गिनीज बुक रिकॉर्ड भी दर्ज है। 29 सितंबर 1960 में उन्होंने विश्व परिषद् (UN) में 4 घंटे 29 मिनट का भाषण दिया था। इसके अलावा उनका 7 घंटे 10 मिनट का सबसे लंबा भाषण क्यूबा में 1986 में रिकॉर्ड किया गया था। ये भाषण उन्होंने हवाना में कम्युनिस्ट पार्टी कांग्रेस के प्रोग्राम में दिया था।

कास्त्रो द्वारा तानाशाही की आलोचना के बावजूद उन्हें एक तानाशाह के रूप में ही चित्रित किया गया। भारत के साथ उनका काफी अच्छा रिश्ता रहा। वे भारत के अभिन्न मित्र थे। पंडित जवाहर लाल नेहरू के समय से शुरू हुआ दोस्ती का यह सिलसिला इंदिरा गांधी तक मजबूती से कायम रहा। 'आयरन लेडी' इंदिरा गाँधी को फिदेल बहन मानते थे।

फिदेल अलेजांद्रो कास्त्रो रूज़ का जन्म 13 अगस्त 1926 को हुआ था। पूरे लैटिन अमेरिका में वो सबसे युवा नेता के रूप में सन् 1959 में मात्र 32 वर्ष की उम्र में वे क्यूबा की सत्ता में आये। वे क्यूबा के 16 वें प्रधान मंत्री एवं 17 वें राष्ट्रपति बने। कई दशकों तक वे लैटिन अमेरिका और अफ्रीका तक 'क्रांति के प्रेरणा स्रोत' रेवोल्यूशन बने रहे। आज भी लोग उन्हें जनक्रांति के लिए याद करते हैं।


फिदेल कास्त्रो के भाषणों से चुराये कुछ अनमोल बोल:
अंग्रेजी में: The revolution is a dictatorship of the exploited against the exploiters.
In Hindi: क्रांति शोषित का शोषक के विरुद्ध एक अधिनायकत्व (तानाशाही) है।

अंग्रेजी में: More than 820 million people in the world suffer from hunger; and 790 million of them live in the Third World.
In Hindi: विश्व में 820 मिलियन से अधिक लोग भूख से पीड़ित हैं, और जिनमें 790 मिलियन लोग तृथ्य विश्व में रहते हैं।

अंग्रेजी में: I would not vote for the mayor. It's not just because he didn't invite me to dinner, but because on my way into town from the airport there were such enormous potholes.
In Hindi: मैं मेयर को वोट नहीं डालूँगा। केवल इसलिए नहीं कि उन्होंने मुझे रात्रिभोज के लिए न्योता नहीं दिया, बल्कि इसलिए कि एअरपोर्ट से टाउन आने वाली राह में विशाल गड्ढे देखे।

अंग्रेजी में: They talk about the failure of socialism but where is the success of capitalism in Africa, Asia and Latin America?
In Hindi: वे समाजवाद की असफलता पर बात करते हैं परंतु अफ्रीका, एशिया और लैटिन अमेरिका में कहाँ पूँजीवाद की सफलता है?


अंग्रेजी में: I began revolution with 82 men. If I had to do it again, I do it with 10 or 15 and absolute faith. It does not matter how small you are if you have faith and plan of action.
In Hindi: मैंने 82 लोगों के साथ क्रांति की शुरुआत की. अगर मुझे दोबारा ऐसा करना होगा, तो मैं 10 या 15 लोगों के साथ पूरे भरोसे से करूंगा. यदि आपको स्वयं पर भरोसा और कार्य योजना है, तो यह बिल्कुल मायने नहीं रखता कि आप कितने छोटे हैं।

अंग्रेजी में: Men do not shape destiny, Destiny produces the man for the hour.
In Hindi: मनुष्य भाग्य को आकार नहीं देता है, भाग्य मनुष्य को एक घंटे के लिए उत्पादन करता है।

अंग्रेजी में: The universities are available only to those who share my revolutionary beliefs.
In Hindi: विश्वविद्यालय केवल उनके लिए उपलब्ध हैं जो मेरे क्रान्तिकारी आस्थाओं को साझा करते हैं।

अंग्रेजी में: I can assure you that my first and foremost interest is my country.
In Hindi: मैं आपको भरोसा दे सकता हूँ कि मेरा पहला और सर्वात रूचि मेरा देश है।

अंग्रेजी में: Capitalism is using its money; we socialists throw it away.
In Hindi: पूँजीवाद अपने पैसों का इस्तेमाल कर रहें हैं; हम समाजवादी इसे दूर फेंकते हैं।

अंग्रेजी में: I have always fought for concrete facts, for justice.
In Hindi: मैंने न्याय की कतिर हमेशा ठोस तथ्यों के लिए लड़ाई लड़ी है।

अंग्रेजी में: Nothing in the world is irreversible, not even capitalism.
In Hindi: दुनिया में कुछ भी अचल नहीं है, पूँजीवाद भी नहीं।

अंग्रेजी में: A revolution is not a bed of roses. A revolution is a struggle between the future and the past.
In Hindi: क्रांति कोई फूलों का बिस्तर नहीं है. क्रांति बीते हुए और आने वाले कल के बीच का एक संघर्ष है.

आपको यह पोस्ट कैसा लगा जरूर बताएँ। पसंद आने पर अपनों से अवश्य शेयर करें।

Other Inspirational Posts: जरूर पढ़े -

दोस्तों, यदि आपके पास भी ऐसी ही कोई रोचक एवं प्रेरक प्रसंग अथवा कहानी है जो आप ज्ञानदर्शनम् के पाठकों से शेयर करना चाहते हैं तो कृपया अपनी फोटो एवं कहानी pgirica@gmail.com पर भेज दीजिये।

धन्यवाद ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें