विचारणीय

गीता कहती है - संशयात्मा विनश्यति अर्थात् सदा संशय करनेवाला, दूसरों को संदेह की दृष्टि देखनेवाला, अविश्वासी एवं अनियंत्रित व्यक्ति क्षय को प्राप्त होता है।

गुरुवार, 30 अप्रैल 2015

वारेन बफे की 11 मनोरंजक टिप्पड़ियाँ


वारेन बफे दुनिया के तीसरे सबसे धनवान व्यक्ति हैं. उन्होंने 11 वर्ष की आयु में पहली बार शेयर में निवेश किया. उन्होंने अबतक कुल 25 बिलियन डालर चैरिटी में दान दिया है. उन्होंने अपनी संपत्ति का 99% लोगों की भलाई के लिए इस्तेमाल करने का निर्णय लिया है. उनका जीवन अनेक उतार-चढाव से भरा पड़ा है.

दोस्तों इस आर्टिकल में हम आप लोगों से वारेन बफे द्वारा की गयी कुछ रोचक टिप्पड़ियाँ share करना चाहते हैं.

01. एकल आय पर कभी निर्भर न रहें. दूसरा स्रोत खोजने के लिए निवेश करें.

02. मैं हमेशा जनता था कि मैं अमीर होने जा रहा हूँ. मुझे कभी एक मिनट के लिए भी इस बात पर शक नहीं हुआ.

03. दोनों पैरों से एक साथ नदी की गहराई का परीक्षण कभी नहीं करें.

04. साख बनाने में बीस साल लगते हैं और उसे गंवाने में केवल पाँच मिनट. अगर आप इस बारे में सोचेंगे तो आप चीज अलग तरह से करेंगे.

05. ईमानदारी काफी महंगा तोहफा है, घटिया लोगों से इसकी उम्मीद न करें.

06. अगर कोई आज पेड़ की छांव में बैठा है तो इस वजह से कि किसी ने बहुत समय पहले ये पेड़ लगाया होगा.

07. एक टोकरी में अपने सभी अंडे मत रखो.

08. अपने से बेहतर लोगों के साथ समय बिताना अच्छा होता है. ऐसे सहयोगी बनाये जिनका व्यवहार आपसे अच्छा हो, और आप उस दिशा में बढ़ जायेंगे.

09. धनवान ‘समय’ पर निवेश करता है जबकि निर्धन ‘पैसे’ पर.

10. अगर आप अपनी भावनाओं पर नियंत्रण नहीं रख सकते हैं तो आप अपने पैसों पर भी नियंत्रण नहीं रख सकेंगे.

11. अपने कार्य के बारे में ज्ञान न होना जोखिम पैदा करता है.

अगर आपको यह article पसंद आई है तो इसे आप अपने मित्रों के साथ facebook अथवा twitter पर share कीजिये. यह आपका हमारे कार्य के प्रति प्रोत्साहन होगा.

धन्यवाद् ... ... !!!

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें